Tally Kaise Sikhe : दोस्तों क्या आपको पता है टैली कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद अकाउंटिंग जैसे पोस्ट पर कार्य कर सकते हैं ऐसे बहुत से छात्र हैं जो 12वीं पास करने के बाद टैली कोर्स करके अकाउंटेंट के पद पर कार्य कर रहे हैं अगर आप भी टैली कोर्स सीखना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें।
टैली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भारत के छोटी-बड़ी अधिकतर कंपनियों में किया जाता है टैली कोर्स को सिर्फ 3 महीने में सीख सकते हैं और किसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं टैली कोर्स की एवरेज फ्री 500 से 6000 तक होता है आप इस कोर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं ऑफलाइन आपको ₹500 से ₹6000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं और वही ऑनलाइन आप फ्री में भी सीख सकते हैं।
इस लेख में हम जानेंगे की टैली सिखाने के लिए क्या करना चाहिए और फ्री में घर पर टैली कैसे सीखे, टैली कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है, ऑनलाइन टैली कैसे सीखे और टैली कोर्स करने के फायदे क्या है।
टैली क्या है? (What is Tally in Hindi)
यह एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल profit loss analysis, stock maintenance आदि के लिए किया जाता है Tally का फुल फॉर्म “Transections Allowed in a Linear Line Yard” होता है इसे 1986 में श्याम सुंदर गोविंदा और उनके बेटे भारत गोयनका द्वारा बनाया गया था।
आज यह सॉफ्टवेर वर्तमान समय में भारत का एक लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल आज छोटी-बड़ी कंपनियां अपने उद्योग में कर रही है। Tally software वृत्तीय प्रबंधन करने में मदद करता है इसमें कंपनियों को रिजल्ट टाइम अपडेट प्रदान करता है जिससे पैसे की गणना करने के साथ-साथ व्यवसाय सुरक्षित रहता है और इसके अलावा वस्तु कहां से खरीदी गई, कहां बेची गई कितने में खरीदी गई यह सभी रिकॉर्ड टैली सॉफ्टवेयर में रहता है जिससे व्यापारियों को ट्रैक करने में आसानी होती है।
टैली जिसे हिंदी में गणना करना कहते हैं जिसे भारतीय कंपनी टैली सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बनाया गया है, यह भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जो बिजनेस के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को मैनेज करने और ऑर्गेनाइज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह सॉफ्टवेयर छोटे और बड़े व्यापारी के लिए डिजाइन किया गया है।
टैली कोर्स करने के फायदे (Tally Karne Ke Fayde)
- टैली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कोई भी 2 से 3 महीने में सीख सकता है।
- इस छोटे और बड़े व्यापारी अपने बिजनेस को मैनेज करने के लिए करते हैं
- टैली सॉफ्टवेयर के अंदर कई सॉफ्टवेयर एकीकृत है।
- टैली कोर्स कंप्लीट करने के बाद जॉब अपॉर्चुनिटी बढ़ जाती है।
- टैली सॉफ्टवेयर के द्वारा आप बिजनेस के फाइनेंशियल को मैनेज करने के तरीके सीख सकते हैं।
- इसमें इन्वेस्ट मैनेजमेंट एक्शन और फाइनेंशियल एनालिसिस के कॉन्सेप्ट समझने में मदद मिलता है।
- टैली कोर्स करने से आपको GST के रूल और रेगुलेशन के बारे में अच्छी जानकारी मिलती है जो बिजनेस में जरूरी है।
- टैली कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप अपना Accountant Consultancy या खुद का कोई व्यापार शुरू कर सकते हैं जिसमें आप अपने स्किल के इस्तेमाल करके Earning कर सकते हैं।
टैली कैसे सीखे (Learn Tally in Hindi)
टैली कोर्स को सीखने के दो तरीके हैं ऑफलाइन किसी संस्थान में एडमिशन लेकर सीख सकते हैं दूसरा ऑनलाइन फ्री और Paid दोनों तरीके से सीख सकते हैं फ्री में आप यूट्यूब वीडियो देखकर सीख सकते हैं या आप कोई स्पेशल टैली का कोर्स खरीद सकते हैं जिसमें टैली के बारे में अच्छे से सिखाया गया हो।
टैली सीखने के लिए टिप्स जो टैली सिखाने में मदद करता है –
- टैली सॉल्यूशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां से Tally Software Download करें।
- इंटरनेट पर Tally के बेसिक ट्यूटोरियल Available है जिसमें Beginner Tally Kaise Sikhe के बारे में अच्छे से बताया गया है उन स्टेप्स को फॉलो करके टैली के फाउंडेशन कांसेप्ट को समझे।
- टैली के लिए मार्केट में बहुत सारे बुक्स और ऑनलाइन कोर्स Available हैं जिसे आप पढ़ और देख सकते हैं और सीख सकते है।
- टैली को सीखते वक्त प्रैक्टिकल करना बहुत जरूरी है आपको ट्रांजैक्शन इंटर करते हुए रिपोर्ट्स जनरेट करते हुए और डिफरेंट फीचर को एक्सप्लोर करते रहने है।
- अगर आपको कोई फीचर समझ में नहीं आता है तो आप टैली यूजर से गाइड ले सकते हैं।
- अगर आपको टैली में डीप नॉलेज चाहिए तो आप एक सर्टिफिकेट टैली कोर्स कर सकते हैं जिसके लिए टैली कोर्स ज्वाइन करें यह कोर्स आपको एडवांस लेवल पर ट्रेनिंग देता है जहां से आप सीख कर किसी बड़ी इंडस्ट्री में जॉब कर सकते हैं।
टैली कोर्स सीखने के तरीके
- ट्रेनिंग संस्थान से सीखे : आपके निकटतम कॉलेज, विश्वविद्यालय या टैली प्रशिक्षण संस्थान जहां टैली कोर्स सिखाया जाता है वहां आप सीख सकते हैं वहां आपको प्रैक्टिकल और थ्योरी कोर्सेज मिल जाएंगे जहां से आप सीख सकते हैं।
- ऑनलाइन स्त्रोत का इस्तेमाल करके सीखे टैली : इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, एप्स है जो टैली कोर्स सीखने के लिए कोर्सेज प्रदान करते हैं जहां से आप टैली कोर्स सीख सकते हैं जैसे कुछ पॉपुलर वेबसाइट हैं Udemy, Coursera, LearnVern
- टैली के ऑफिसियल वेबसाइट से सीखे : टैली के आधिकारिक वेबसाइट पर आपको फ्री में ट्यूटोरियल, डेमो और ऑनलाइन ट्रेंनिंग माड्यूल्स मिल जाएंगे जहां से आप टैली के विभिन्न फीचर्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- सेल्फ स्टडी से सीखे : आप टैली कोर्स को सेल्फ स्टडी की मदद से भी सीख सकते हैं इसके लिए अपने कंप्यूटर में टैली सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और इसका उपयोग करना शुरू करें आप इस्तेमाल करते-करते कुछ समय के बाद अच्छे से टैली को चलाना सीख जाएंगे।
Tally सीखने के लिए क्या करना चाहिए
Tally सीखने के लिए YouTube, Udemy, Coursera जैसे लोकप्रिय वेबसाइट पर ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं जिसमें टैली प्राइम, जीएसटी ट्रेंनिंग जैसे कई ऑफर रहते हैं यह सभी कोर्स आपको फ्री में मिल जायेंगे आप उन्हें एक्सेस कर आप सीख सकते हैं।
टैली कोर्स सीखने के लिए टैली के बेसिक कॉन्सेप्ट को समझे जैसे बिजनेस ट्रांजैक्शन, खरीदारी, सेल रिटर्न, रिजेक्शन आउट, असेट्स, लायबिलिटीज, कैपिटल आदि सीखे फिर टैली सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और प्रैक्टिस करें।
ये भी पढ़ें –
दोस्तों टैली सिखने के तरीके है YouTube, Blog, Udemy और Coursera इनके आलावा आप ऑफलाइन आप अपने पास के किसी कोचिंग, कॉलेज में सीख सकते है जहाँ टैली कोर्स कराया जाता हो।
आज के इस लेख में हमने Tally Kaise Sikhe और टैली सिखने के फायदे क्या है इसके बारे में अच्छे से बाते है अगर आपको और कुछ जानना है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।