Bed Regular Aur Ma Distance Se Kar Sakte Hai : हां आप एमए (मास्टर आफ आर्ट्स) डिस्टेंस मॉड से बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) रेगुलर मोड़ से एक समय में पूरा कर सकते हैं। यह दोनों कोर्स का अलग-अलग अध्यन करके दोनों डिग्री एक साथ प्राप्त कर सकते है।
डिस्टेंस मोड की मदद से आप घर से पढ़ाई कर सकते हैं और आपको स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन वीडियो, वेबीनार और अन्य डिजिटल संसाधनों का उपयोग करके तैयारी करनी होती है वही रेगुलर मूड में आपको स्कूल या कॉलेज जाना पड़ता है क्लासेस अटेंड करने पड़ते हैं और सभी मैटेरियल्स का इस्तेमाल करके आपको तैयारी करनी होती है।
क्या दो डिग्री एक साथ प्राप्त की जा सकती है, जैसे कि M.A और B.Ed. जी हां कुछ विश्वविद्यालय और संस्थानों में ऐसी स्कीम होती है जहां आप एक समय में दो अलग-अलग कोर्सेज या डिग्री का अध्ययन कर सकते हैं और दो डिग्री प्राप्त कर सकते हैं जैसे M.A और B.Ed.
बीएड और एमए से एक साथ कर सकते है, बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) का स्नातक डिग्री है जिसमे शिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षित किता जाता है और वही एमए (मास्टर आफ आर्ट्स) एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है जो विभिन्न क्षेत्रो में प्राप्त किया जाता है जैसे सामाजिक विज्ञानं, भाषा, साहित्य, शिक्षा, धर्म आदि। बीएड और एमए डिग्री रेगुलर और डिस्टेंस से एक साथ कर सकते है जिसमें अलग-अलग मैटेरियल्स का इस्तेमाल करके पढाई करनी होती है।
बीएड और एमए से एक साथ कर सकते है?
नहीं, रेगुलर से बीएड और एमए की डिग्री प्राप्त नहीं किया जा सकता है यह क़ानूनी रूप के अवैध है, बीएड (B.Ed.) रेगुलर और एमए (MA) डिस्टेंस से एक साथ अध्यन किया जा सकता है लेकिन इनके सिलेबस और स्टडी मैटेरियल्स अलग-अलग होते है।
हाँ दो डिग्री एक साथ प्राप्त की जा सकती है लेकिन यह अलग-अलग निर्देश मापदंडों और संस्थाओं की नीतियों पर निर्भर करता है कुछ संस्थान या कॉलेज में एक समय में दो अलग-अलग डिग्री प्राप्त की जा सकती है जबकि कुछ कॉलेज संस्थान में इसकी अनुमति नहीं है अगर आप बीएड रेगुलर और एमए डिस्टेंस एक साथ करना चाहते हैं तो आप कर सकते है।
क्या मै कॉलेज की दो डिग्री एक साथ कर सकता हूँ?
क़ानूनी रूप से रेगुलर कोर्स की डिग्री एक साथ प्राप्त नहीं कर सकते है हाँ लेकिन एक रेगुलर और एक डिस्टेंस से कोर्स किया जा सकता है जैसे 12वी करने के बाद रेगुलर बीए और डिस्टेंस से बीएड। वैसे पीएचडी और एमफिल को छोरकर अन्य अकैडमिक कोर्स की पढाई की जा सकती है
जी हां आप बीएड रेगुलर और एमए डिस्टेंस मॉड से कर सकते हैं रेगुलर मोड में आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी रेगुलरली जाना होता है लेक्चरर्स अटेंड करने होते हैं डिस्टेंस मॉड में आपको स्टडी मैटेरियल्स भेज दिए जाते हैं या ऑनलाइन रिसोर्स मिलता है जिसके द्वारा आप अपना पढ़ाई कर सकते हैं दोनों तरीके से आप अपनी शिक्षा कंप्लीट कर सकते हैं और डिग्री प्राप्त कर सकते है।
कुछ सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालय हो या संस्थान B.Ed. में प्रवेश करने के लिए न्यूनतम मार्क्स 50% होना चाहिए लेकिन आप प्राइवेट संस्थान में 3 साल के ग्रेजुएशन के आधार पर B.Ed. में प्रवेश ले सकते है।
अन्य पढ़ें –
दोस्तों आज के इस लेख मे हमने Bed Regular Aur Ma Distance Se Kar Sakte Hai इसके बारे में जाना अगर आप इसके बारे में और जानना चाहते है तो आप हमारे अन्य ब्लॉग को पढ़ें.