B.Ed. करने के बाद पीएचडी कर सकते हैं | B.ED. Ke Baad Phd Kar Sakte Hai

बीएड (B.Ed.) करने के बाद पीएचडी (Phd) कर सकते हैं, बीएड(B.ED.) करने के बाद डायरेक्ट Phd नहीं कर सकते है, पीएचडी करने के लिए सबसे पहले मास्टर डिग्री (Master Degree) 60% अंको के साथ हासिल करनी होगी उसके बाद Phd में एडमिशन ले सकते है. तो अगर आप डिटेल में जानना चाहते है तो आज का यह लेख (B.ED. Ke Baad Phd Kar Sakte Hai) ध्यान से पढ़े.

बीएड के बाद पीएचडी कर सकते हैं, बीएड एक स्नातक ग्रेजुएशन डिग्री है जो शिक्षा क्षेत्र में शिक्षक को प्रशिक्षण प्रदान करता है बहुत सारे लोग B.Ed. के बाद पीएचडी करना चाहते हैं और वह गूगल पर सर्च करते रहते हैं कि Bed Ke Baad Phd Kar Sakte Hai और बीएड के बाद पीएचडी कैसे करें.

पीएचडी क्या है और उसका पूरा नाम

पीएचडी जिसका फुल फॉर्म फिलॉसफी ऑफ डॉक्टर होता हैं इस कोर्स को करने के बाद किसी भी व्यक्ति के नाम के पीछे डॉक्टर(डॉ.) लग जाता है. यह किसी भी क्षेत्र में प्रदान की जाने वाली सर्वोच्च डिग्री मानी जाती है।

ब्रिटेन जैसे देशों में पीएचडी अधिकांश लोग specific क्षेत्र में पीएचडी करते हैं और उसमें ज्ञान अर्जित करते हैं और अपने देश के लिए वह महत्वपूर्ण योगदान देते हैं पीएचडी को हिंदी में विद्या वाचस्पति की उपाधि दी गई है।

बीएड (B.Ed.) करने के बाद पीएचडी (Phd) कर सकते हैं

पीएचडी करने के लिए आपके पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए और पोस्ट ग्रेजुएशन 60% मार्क के साथ पास होना चाहिए उसके बाद आप पीएचडी (Phd) में एडमिशन लेकर पीएचडी की पढाई कर सकते है.

B.Ed. के बाद पीएचडी कैसे करें

B.Ed. जिसे बैचलर ऑफ एजुकेशन यानी शिक्षा स्नातक भी कहते हैं इस कोर्स को करने के बाद टीचर बना जाता है, B.Ed. के बाद पीएचडी करने के लिए सबसे पहले आपको मास्टर डिग्री हासिल करनी होगी मास्टर डिग्री आप अपने रुचि विषय के अनुसार कर सकते हैं. उसमें आपको 55% के साथ होना होगा उसके बाद आप पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं मास्टर करने के लिए आप पीजी कर सकते है.

Topic – B.ED. Ke Baad Phd Kar Sakte Hai
पीएचडी करने से पहले कौन सी डिग्री चाहिए

पीएचडी करने से पहले किसी भी विषय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए और इसके साथ 60% मार्क के साथ पास होना चाहिए

बीएड के बाद पीएचडी कर सकते हैं

B.Ed. के बाद डायरेक्ट Phd नहीं कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको मास्टर हासिल करनी होगी.

आज के इस लेख में हमने बीएड के बाद पीएचडी कर सकते हैं (Bed Ke Baad Phd Kar Sakte Hai) इसके बारे में जाना अगर आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें.

Read More..
सब बोकर बनना इतना है आसान
बीएड के बाद क्या कर सकते है?
SSC CGL क्या है?
कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी कैसे करें

Leave a Comment